1337 बीएस-VI BS-VI - भारतबेंज़

For English version of this website Click here

Bharat VI RangeArrow

Towards Greatness with Profit Technology Plus

Bharat VI Range

द स या में कदम रखने जैसा हो रों के लिए भारत स्टेज VI के एमिशन स्टैण्डर्ड का पालन करना संचालन क्षेत्र जैसी नई द नि सकता है क्योंकि ऐसा कर हम नवीन प्रक्रियाओं द्वारा अपने उत्पादों की महत्वपूर्ण ओवरहौलिंग कर रहे हैं।

लेकिन, हमारे लिए यह कोई नई बात नहीं कयोंकि हम तो केवल वर्ष 2010 से चली आ रही डेमलर की विश्व विरासत और भारत स्टेज VI में उनके सर्वोत्तम अनुभव तथा 40 देशों में इनकी मौजूदगी का लाभ उठा रहे हैं। आज, द नि याभर में हमार 14 लाख से ज़्यादा ट्रक और बसें रोड्स पर यात्रा कर रही हैं।

भारतबेंज़ ट्रक इस प्रमाणित प्लैटफार्म द्वारा भारतीय रोड्स संबंधी महत्वपूर्ण डेटा हासिल करता है और यही वजह है कि हमारे सभी उत्पाद भारत के लिए ख़ास रूप से तैयार किए जाते हैं ; यह न केवल हमें अपने भारतीय ग्राहकों को तकनीकी रूप से सबसे आधुनिक, असरदार और विश्वसनीयता सुनिश्चित करने वाले उत्पाद पेश करने में सक्षम बनाता है बल्कि हमें यह सुनिश्चित करने का भी अवसर प्रदान करता है कि ये उत्पाद पर्यावरण के प्रति अनुकूल हों। हम इसे प्रॉफिट टेक्नोलॉजी प्लस कहते हैं।

प्रॉफिट टेक्नोलॉजी +

profit technololy plus

प्रॉफिट टेक्नोलॉजी + एक ऐसी टेकनीक है जिसका निर्माण हमारे ग्राहकों के लिए पांच महत्वपूर्ण स्तंभों के आधार पर किया गया है - श्रेष्ठतर सुरक्षा और आराम, बेजोड़ विश्वसनीयता, कम रखरखाव लागत साथ ही, ट्रक तथा बसों में कनेक्टिविटी। ये पांच स्तंभ जिस आधारशिला पर खड़े हैं उसका नाम है - भारत स्टेज VI एमिशन स्टैंडर्ड्स और भारतबेंज़ की प्रतिबद्धता।



भारत स्टेज VI एमिशन स्टैंडर्ड्स के अनुसार चलते हुए हम आफ्टर ट्रीटमेंट सिस्टम (एटीएस) (ATS) में दुनियाभर में प्रमाणित ‘केवल एससीआर (SCR)’ टेकनीक का प्रयोग करते हैं। इंजन में बहुत कम बदलावों को छोड़कर यह हमारे सफ़ल भारत स्टेज IV उत्पादों के समान है।



 
fuel Efficiency

हमारा इंजन कड़ी मेहनत की ज़िम्मेदारी लेता है जिससे साफ़ और आवश्यकतानुसार बर्निंग संभव होती है। और इन सब से बढ़कर, वाहन की ईंधन माइलेज बढ़ाने के लिए हमने इसमें इंडस्ट्री फर्स्ट कई सारी नवीनतम विशेषताएं भी शामिल की हैं। हाईवे पर ई-कॉमर्स, सीमेंट आदि के लिए पहले प्रयोग किए जाने वाले बीएसIV BSIV ट्रकों के मुकाबले आपको इन ट्रकों से 10% तक ईंधन बचत हासिल होगी।



Maintenance

हमने अपने ड्राईवर साथियों की सुरक्षा, उनके आराम तथा उनकी देखभाल में कभी कोई कमी नहीं रखी, हमारी बीएसVI BSVI श्रृंखला में हमने इन पहलुओं में और भी सुधार किए हैं। हमारे ट्रकों में ड्राईवर का ध्यान बनाए रखने के लिए ड्राईवर स्टेट मॉनिटरिंग सिस्टम डीएसएमएस DSMS और सीट बेल्ट अलार्म रिमाइंडर जैसी सुरक्षा विशेषताएं हैं, और साथ ही, एयर सस्पेंडेड सीट, सॉफ्ट क्रूज़, उद्योग मानकों को पूरा करने वाली सर्वोत्तम हीटिंग और एयर कंडीशनिंग सिस्टम, म्यूजिक सिस्टम, पॉवर विंडोज़, सेंट्रल लॉकिंग जैसी आराम सुनिश्चित करने वाली विशेषताएं भी हैं।



service

हमारे भारत स्टेज VI वाहन भारत के लद्दाख से कन्याकुमारी तक 50 लाख किलोमीटर से ऊपर का सफ़र तय कर जांचे-परखे गए हैं। भारतीय परिस्थिति के अनुकूल डिज़ाइन किए हुए , साथ ही, यूरो VI सिस्टम्स में हमारी वैश्विक विशेषज्ञता हमारे वाहनों को आपके लिए सर्वोत्तम विकल्प बनाती हैं।



Warranty

साथ ही, सबसे कम मालिकाना लागत की ओर हमारी वचनबद्धता को बनाए रखते हुए हमने हमारी एचडीटी HDT की हौलेज और ट्रैक्टर श्रृंखला की सर्विस अवधि को 50,000 की.मी से बढ़ाकर 60,000 की.मी कर दी है। सर्विस अवधि में 20% की बढ़ोतरी होने से एक और फ़ायदा भी मिलता है - रखरखाव लागत में 6% की कटौती।



AMC

कई सारे वाहनों के मालिक के रूप में सभी वाहनों की जानकारी रखना एक चुनौती भरा काम होता है। हमारे कनेक्टिविटी समाधान का प्रयोग करें जिनके माध्यम से आप अपने वाहनों की ड्राइविंग, उनके आने-जाने के विवरण, उनकी स्थिति और कई सारी दूसरी जानकारियाँ प्राप्त कर सकेंगे। हमारे ट्रककनेक्ट द्वारा एक बटन दबाकर आप ये सभी जानकारियाँ प्राप्त कर सकते हैं और अपने व्यापार के बारे में स्मार्ट निर्णय ले सकते हैं।



10%

तक बेहतर माइलेज

6%

तक कम रखरखाव लागत

20%

तक ज़्यादा सर्विस अंतराल

8

वर्षों तक असली वारंटी

10

वर्षों तक एएमसी (AMC)

*नियम और शर्तें लागू

BS6 Ki Kahani

 

अब तक, सभी जीओएल (Gol) द्वारा स्थापित एमिशन स्टैण्डर्ड शब्द ‘भारत स्टेज VI” से परिचित हो चुके हैं। लेकिन, हम सभी को शायद यह न मालूम हो कि यह किस तरह से पर्यावरण को और हमें लाभ प्रदान करता है, वाहन में किस तरह के बदलावों की मांग करता है और इसके लिए किन नियमों का अनुपालन ज़रूरी है। तो, हम यहां आपके सभी सवालों का जवाब देने के लिए हाज़िर हैं। बीएस-VI (BS-VI) को समझने में आपकी मदद करने के लिए हम आपके लिए मन्ना सिंह के अनुभवों पर कई वीडियोज़ लेकर आए हैं। आपके सभी सवालों के जवाब हल्के-फ़ुल्के मज़ाकिया अंदाज़ में बहुत ही आसान तरीके से पेश किए गए हैं। बीएस-VI (BS-VI) के साथ परिचित होने और दिल खोलकर हंसने के लिए हमारी बीएस6 (BS6) की कहानी भारतबेंज़ ज़ुबानी ज़रूर देखें।

Watch our BS6 Ki Kahani BharatBenz Ki Zubani series to familiarize with BS-VI and have a good laugh.

 

Stay Tuned For More Updates

Facebook_link Instagram_link Twitter_link Youtube_link Linkedin_link

Stay Tuned For More Updates Facebook_link Instagram_link Twitter_link Youtube_link Linkedin_link